आइये लोगों तुम पर हज फ़र्ज़ किया गया…
Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Aye Logon Tum Par Hajj Farz Kiya Gaya
आइये लोगों तुम पर हज फ़र्ज़ किया गया
मफ़हूम-ए-हदीस: हज़रत-ए-अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास (रज़ि अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है,
रसूल” अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) इरशाद फरमाते है
जब हज़रत-ए-इब्राहिम (अलैहि सलाम) खाना-ए-काबा की तामीर मुक़म्मल कर लिए तो अल्लाह ताला की बारगाह में मरूज़ा किये
“इलाही मैंने तामीर मुक़म्मल कर ली है।
तभी अल्लाह तआला ने हुक्म फ़रमाया “लोगों में हज का ऐलान करो” उन्होंने अर्ज़ की इलाही मेरी आवाज़ कैसे पहुंचेगी।
अल्लाह तआला ने इरशाद फ़रमाया “आवाज़ देना तुम्हारा काम है और उसे पहुंचना हमारे ज़िम्मे है।
हज़रते इब्राहिम (अलैहि सलाम) ने अर्ज़ किया “इलाही मै किन कलिमात से ऐलान करू”
अल्लाह तआला ने फ़रमाया इस तरह करो “आये लोगों तुम पर हज फ़र्ज़ किया गया
मुअज़्ज़ज़ और मुक्कर्रम घर काबतुल्लाह का हज तुम पर फ़र्ज़ किया गया”।
तो ज़मीन और आसमान के दरमियान जितनी मख्लूक़ थी सब ने आपकी आवाज़ सुनी यही वजह है के तुम देखते हो के हुज्जाज ज़मीन के कोने कोने से लब्बैक लब्बैक कहते हुवे हज के लिए आते है,
हज एक माली इबादत है जो तमाम साहिबे निसाब मुसलमनो पर फ़र्ज़ है,
लिहाजा जो हज़रात इस्तेहात रखते है उनका अपनी पूरी ज़िन्दगी में कम से कम एक बार का हज लाज़मी है,
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया