जोड़ों और पत्तों के दर्द लिए जापानी तरीका इलाज
Joron Aur Pathon Ke Dard Liy Japani tareeqa ilaaj
जोड़ों और पत्तों के दर्द लिए जापानी तरीका इलाज
क़दीम चीनी और जापानी तरीक़ा इलाज मैं अदरक को पत्तों और जोरों की तकलीफ के इलाज के लिए इस्तेमाल क्या जाता था.
एक रिसर्च के मुताबिक़ अदरक का इस्तेमाल पत्तों के दर्द मैं 25% तक कमी करने की सलाहियत रखता है.
अदरक मैं गठिए और जोड़ों का दर्द काम करने की कुदरती सलाहियत होती है.
इस के इलवा कमर और जोर्डन की तकलीफ से निजात पाने के लिए सदीयों से अदरक इस्तेमाल की जाती है.
जापान के मारूफ डॉक्टर जो टोक्यो मैं प्रैक्टिस करता हैं ने एक फार्मूला बताया है जो कुछ इस तारा है.
अदरक के तक़रीबन 1-1/2 इंच टोकरी लाइन और इन के चिक्य उतार दें.
अब इन ठोकरून को मलमल की ताली मैं डाल दें और बोइल होने के लेहे एक गल्लों मैं रक् दें.
ताली को ज़िदा सकत बन्द न करें, इस को इतना तेल रखें के इस मैं मौजूद टोकरे पानी मैं बोइल होते वक़त हरकत कर सकें.
फिर 7 मिनट तक इस पार्टन को सकती से बन्द कर दें ता के पानी की बहाब बहार न किकल सके.
इस के बाद लकड़ी के चमच से इस पोटली को अच्छी तरह प्रेस करें ताकि अदरक का रास पानी मैं अच्छी तरह मिक्स हो जाये.
यहाँ तक के पानी का रंग पहले हो जाये.
इस पानी को नाहने से पहले टप मैं डाल दें और इस पानी से नयहन इस से पत्तों,
जोड़ों और कसाब के दर्द मैं कमी ए गए.
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया
Likhana seekho sahi
G hum mafi chahte hein, asal mein kafi kaam hota hai or insaan se galtiyan ho hi jati hein.