हर रात दुआ की क़बूलियत
Har Raat Dua ki Qabooliat
हज़रत जाबिर (r.a) ने फ़रमाया के हज़ूर पाक (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) फरमाते थे.
हर रात में एक घड़ी ऐसी होती है के उस वक़्त जो मुस्लिम आदमी अल्लाह सुबहाना तल्ला से दुनिया और आख़िरत की भलाई मांगे अल्लाह सुबहाना तल्ला आता करे और ये घड़ी हर रात में होती है.
(मुस्लिम)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया