Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Ruku Ki 8 Sunnatein
1. रुकूअ की तकबीर कहना।
2. रुकूअ में दोनों हाथों से घुटनों को पकड़ना।
3. घुटनों को पकड़ने में अँगुलियों को कुशादा रखना ।
4. पिंडलियों को सीधा रखना।
5. पीठ को बिछा देना।
6. सर और सुरीन को बराबर रखना।
7. रुकूअ में कम-अज़-कम तीन बार सुब्हाना रब्बी यल अज़ीम कहना
8. रुकूअ से उठने में इमाम को समीअल्लाहु लिमन हमिदह और मुक़तदी को रब्बाना लकल हम्द और मुनफ़रिद को दोनों कहना।
(सुन्नतें, सफ़ा न०16)
Follow Us
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया