हुज़ूर का मुआजिज़ा, सब से बड़ा मुआजिज़ा कुरआन है
कुरआन करीम सब से बड़ा मुआजिज़ा है, जो आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्ल्म को दिया गया,
खुद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्ल्म फरमाते हैं :
“जितने पैग़म्बर गुज़रे हैं, उन में से हर एक को ऐसे ऐसे मुआज़िज़े दिए गए,
जिन को देख कर लोग ईमान लाए (बाद के ज़माने में उन का कोई असर न रहा)
और मुझ को जो मुआजिज़ा अल्लाह तआला ने दिया है वह “कुरआन” है,
जिस को वही के ज़रिये मुझ पर उतरा है (इस का असर क़यामत तक बाक़ी रहेगा),
तो मुझे उम्मीद है के क़यामत के दिन मेरे मानने वालों की तादाद दूसरे पैग़मबरों के मानने वालों से ज़्यादा होगी।
(बुखारी : 4181, अन अबू हुरैरा रज़ि.)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया