Kapde Mein Thukna or Naak Wagaira Saaf Karna
Kapde Mein Thukna or Naak Wagaira Saaf Karna
कपड़े में थूकना और नाक वगैरह साफ करना।
अनस रज़ि से रिवायत है उन्होंने फ़रमाया कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक बार (नमाज़ कि हालत में) अपने कपड़े में थूका।
फायदे:
अगर मुंह में कोई गन्दगी न हो तो आदमी का थूक पाक है और इससे पानी नापाक नहीं होता ऐसे पानी से वुजू किया जा सकता है।
(मुख़्तसर सही बुखारी सफ़ा न० 147)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया