Nahak Khoon karne ki Saza
Nahak Khoon karne ki Saza
इरशाद फ़रमाया अल्लाहतआला ने-
और जो कोई मुस्लमान को जानबूझ कर मार डाले तो उसकी सज़ा दोज़ख़ है जिसमें वह हमेशा रहेगा
और उस पर अल्लाह का ग़ज़ब होगा और उस पर अल्लाह की नालत पड़ेगी और अल्लाह ने उसके लिए बड़ा सख्त अज़ाब तैयार कर रक्खा है।
(सुरतुलनिसां)
फ़ायदा –
क़ातिल की दुनिया में भी सख्त सज़ा है कि उसको फाँसी दी जाती है या ज़िन्दगी भर जेल खाने मैं रक्खा जाता है।
(बाग़े-जन्नत यानी खुदाई बाग़,साफा न० 76 )
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया