Barche walon ka masjid mein dakhil hona
Barche walon ka masjid mein dakhil hona
बरछों वालों का मस्जिद में दाखिल होना।
आइशा रज़ि से रिवायत है उन्होंने फरमाया कि मैंने एक दिन रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को अपने कमरे के दरवाज़े पर खड़े देखा
और हब्सा के कुछ लोग मस्जिद में खेल रहे थे और रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपनी चादर से मुझे छिपा रहे थे
और में उनका खेल देख रही थी। एक और रिवायत में है कि वह अपने हथियारों से खेल रहे थे।
फायदे:
मालूम हुआ कि अगर नुकसान का डर न हो तो हथियार मस्जिद में लेजाना जाईज है।
(मुख़्तार सहीह बुख़ारी, सफ़ा न० 232)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया