Namazi apne samne se guzarne wale ko rokega
Namazi apne samne se guzarne wale ko rokega
नमाज़ी अपने सामने से गुजरने वाले को रोकेगा
अबू सईद खुदरी रज़ि से रिवायत है कि वह जुमे के दिन किसी चीज को लोगों से सुतरा बना कर नमाज़ पढ़ रहे थे
कि अबू मुईत के बेटों में से एक नौजवान ने उनके आगे से गुजरने की कोशिश की,
अबू सईद रज़ि, ने उसके सीने पर धक्का देकर उसे रोकना चाहा।
नौजवान ने चारों तरफ नजर दौड़ाई, लेकिन आगे से गजरने के अलावा उसे और कोई रास्ता न मिला।
वह फिर उस तरफ से निकलने के लिए लौटा तो अबू सईद खुदरी रज़ि ने पहले से ज्यादा जोरदार धक्का दिया।
उसने इस पर अबू सईद खुदरी रज़ि को बुरा-भला कहा।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
उसके बाद वह मरवान रज़ि के पास पहुँच गया और अबू सईद रज़ि. से जो वाक्य पेशा आया था,
उसकी शिकायत की अबू सईद रज़ि भी उसके पीछे मरवान रज़ि के पास पहुँच गये।
मरवान रज़ि. ने कहा जनाब अबू सईद खुदरी रज़ि! तुम्हारा और तुम्हारे भतीजे का क्या मामला है?
अबू सईद रज़ि ने फरमाया मैंने नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को यह फरमाते सुना है
की तुम में से कोई अगर किसी चीज को लोगों को सुतरा बनाकर नमाज़ पढ़े
फिर कोई उसके सामने से गुजरने की कोशिश करे तो उसे रोके। अगर वह न रुके तो उससे लड़े क्योंकि शैतान है।
फायदे:
लड़ने से मुराद हथियार से क़त्ल करना नहीं, बल्कि गुजरने वाले को सख्ती से रोकना है।
(औनुलबारी)
(मुख़्तार सहीह बुख़ारी, सफ़ा न० 256)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया