Aakhirat ke bare mein-Qayamat mein muh par mohar laga di jayegi
आखिरत के बारे में : क़यामत में मुँह पर मुहर लगा दी जाएगी
रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़र्माया :
” तुम जब कयामत के दिन पेश होंगे, तो तुम्हारे मुँह पर मुहर लगा दी जाएगी
और आदमी की सब से पहली चीज़ जो बात करेगी, वह उस की रान और हथेली होगी।”
(मुसनदे अहमद : 11422, मुआविया बिन हैदा रज़ि)
(सिर्फ पांच मिनट का मदरसा : सफ़ा न० 722)
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया