Ek gunah ke bare mein-Allah or us ke Rasool SAW ki na farmani
एक गुनाह के बारे में : अल्लाह और उस के रसूल ﷺ की न फ़र्मानी
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है :
जो शख्स अल्लाह और उस के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की न फ़र्मानी करेगा
और उस की (मुकर्रर की हुई) हदों से आगे बढ़ेगा,
तो अल्लाह तआला उस को आग में दाखिल करेगा जिस में वह हमेशा रहेगा
और उस को ज़लील व रुस्वा करने वाला अज़ाब होगा।
(सूर-ए-निसा : 14)
(सिर्फ पांच मिनट का मदरसा : सफ़ा न० 722)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया