Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Who do Kufr they will fail
Who do Kufr they will fail :
एक गुनाह के बारे में कुफ्र करने वाले नाकाम होंगे
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है:
बेशक जो लोग काफिर हो गए और उन्होंने (औरों को भी) अल्लाह के रास्ते से रोका
और हिदायत ज़ाहिर होने के बाद अल्लाह के रसूल की मुखालफ़त की,
तो यह लोग अल्लाह (के दीन) को ज़रा भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे अल्लाह तआला उन के तमाम आमाल को बरबाद कर देगा।
(सुर-ए-मुहम्मद: 32)
(सिर्फ़ पांच मिनट का मदरसा, सफ़ा न० 676)
Follow Us
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया
English Translation
Who do Kufr they will fail
In the Qur’an, Allah Say : Surely those who became infidels
and prevented them from the way of Allah
stop other from the way of Allah
and guidance revealed Allah’s Prophet (Sallallahu Alaihi Wasallam),
then these people suffered a loss of Allah. Allah will destroy all of them.
(Sur-E-Muhammad: 32)
(Only five minutes of Madarsa, Page No. 676)
Follow Us
Click here to like our Facebook page …
Thank you very much for all of you to like ISLAMIC PALACE. If you do not like it, then, to get rid of all the important issues related to this kind of oppression and Islam, definitely, please attach to this page the Islamic Palace, and send as many people as possible through share. thank you