Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Ek gunah ke bare mein duniya kamane ki niyat se deen par chalna
एक गुनाह के बारे में दुनिया कमाने की नियत से दीन पर चलना
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है:
लोगों में कोई ऐसा भी है, जो किनारे पर खड़े हो कर अल्लाह की इबादत करता है,
फ़िर अगर उस को कोई दुनियावी नफ़ा पहुँच गया, तो उस वजह से (दीन) पर ठहर रहा
और अगर उस को कोई आज़माइश आ गई, तो अपने मुंह के बल उल्टे (यानी दीन से) फ़िर गया,
वह दुनिया और आख़िरत दोनों को खो बैठा, यह दोनों का खुला हुआ नुक्सान है।
(सुर-ए-हज:99)
(सिर्फ पांच मिनट का मदरसा, सफ़ा न० 486)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया