Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Kisi Ko Teri Khrabi Kehne Ka Bayan
किसी को “तेरी खराबी” कहने का बयान।
अनस रज़ि के तरीक से मरवी हदीस (1530) गुजर चुकी हैं, जिसमे उन्होंने फरमाया था
कि एक देहाती नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की खिदमत में हाजिर हुआ और कहने लगा कि कयामत कब आयेगी?
उस रिवायत में उस कल के बाद तू उसके साथ होगा,
जिससे तू मुहब्बत रखता है,
इतना इजाफा है कि हमने कहा,
ऐ अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)! हम भी इस तरह आपके साथ होंगे।
तो आपने फरमाया, हां!
फायदे: हदीस में यह भी है कि जब उस देहाती ने कयामत के बारे में सवाल किया तो रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया,
तुझे अफसोस हो,
तूने कयामत के लिए क्या तैयारी कर रखी है।
वाजेह रहे कि इस तरह के कलमात से बद-दुआ देना मकसूद नहीं है।
(मुख्तसर सही बुखारी, सफ़ा न० 1656)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया