Huzoor Sallallahu Alaihi Wasallam Ka Pahadon Ko Sona Bana Dene Se Inkar Kar
हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का पहाड़ों को सोना बना देने से इंकार
हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का इर्शाद है
कि मेरे रब ने मुझे पर यह पेश किया कि मेरे लिए मक्का के पहाड़ों को सोना बना दिया जावे।
मैंने अर्ज़ किया, ऐ अल्लाह मुझे तो यह पसन्द है
कि एक दिन पेट भर कर खाऊं तो दूसरे दिन भूखा रहूं
ताकि जब भूखा रहूं तो तेरी तरफ़जारी करूँ और तुझे याद करूँ
और जब पेट भरून तो तेरा शुक्र करूँ, तेरी तारीफ करूँ।
फायदा: यह उस जाते मुक़द्दस का हाल है,
जिसके हम नाम लेवा हैं और उसकी उम्मत में होने पर फख्र है,
जिसकी हर बात हमारे लिए काबिले इत्तिबाअ है।
(फ़ज़ाइले आमाल, सफ़ा न० 63)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया