Girvi Ke Jaanwar Par Sawar Hona Aur Uska Doodh Pina
गिरवी के जानवर पर सवार होना और उसका दूध पीना जाइज़ है या नहीं,
अबू हुरैरह रज़ि. से रिवायत है,
उन्होंने (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया,
सवारी का जानवर अगर गिरवी है तो बक़द्र खर्च इस पर सवारी की जा सकती है
और अगर दूध वाला जानवर गिरवी है तो खर्च के ऐवज उसका दूध पिया जा सकता है।
सवार होने और दूध पीने वाले के जिम्मे उसका खर्चा है।
फायदे:
गिरवी रखी गई ज़मीन से फायदा उठाना किसी हालत में दुरुस्त नहीं।
अगर इसे ठेके पर दे तो वो रकम कर्ज से घटा दी जाये तो ऐसे करना जायज़ है।
या खुद खेती करे और पैदावार तकसीम करके मालिक के हिस्से के मुताबिक उसका कर्जा कम कर दे।
(मुख़्तसर सही बुखारी, सफ़ा न० 886)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया