Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Allah Ki Azmaish Aur Qayamat Ke Din Uska Badla
अल्लाह की आज़माइश और क़यामत के दिन उसका बदला.
अल्लाह तआला की तरतीब है मुक़र्रबीन को ठोकरे लगती है
और जो उसके दुश्मन होते है उनको खूब चढ़ाता है
और खूब खिलता है,
ये अजीब बात है,
अल्लाह तआला की आज़माइश रोज़ाना कहती है,
या अल्लाह! आज में कहा जाओ?
तो अल्लाह तआला फरमाता है,
मेरे दोस्तों के घर चली जा,
मुझसे मोहब्बत करने वालो क घर चली जा,
में उनको परखूँगा,
उनके सब्र को आज़मौंगा,
उनके गुनाहो को पाक करूँगा,
उनके दरजात को ऊँचा करूँगा.
जब ये इस उम्मत के लिए हुई,
ज़रूरते क़ुर्बान है,
तकलीफे भी सही,
चटाइयों पे बैठे-बैठे ज़िन्दगी गुज़ार गयी, इसी में मर गये दफ़न हुए
और ये बेचारे भी दिल में कहते रहे हमे मिला क्या?
जब ये क़यामत के दिन उठेंगे तो अल्लाह तआला उस वक़्त कहेगा.
ये है तुम्हारी आज़माइशों का बदला,
उस वक़्त में जिन लोगो ने दुनिया में अमन (आफ़ियत) की ज़िन्दगी गुज़ारी होगी वो कहेंगे,
हाय!! हमारे जिस्म के टुकड़े-टुकड़े हो जाते और हमे भी ये मिल जाता जो उनको आज दिया जा रहा है।
(जन्नत और उसकी नियामतें)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया