Click here to Install Islamic Palace Android App Now
Jumma Ka Din Namaz Se Pahle Aur Baad Ke Amal
जुम्मे के दिन (नमाज़ से पहले और बाद के अमल)
अल-क़ुरआन: बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
“ए ईमान वालो! जब जुम्मे के दिन की नमाज़ के लिए पुकारा जाये तो अल्लाह की याद की तरफ चल पड़ो और खरीद-ओ-फरोख्त छोड़ दो,
यह तुम्हारे लिए बेहतर है अगर तुम जानो. फिर जब नमाज़ पूरी हो जाये तो ज़मीन में फ़ैल जाओ और अल्लाह का फज़ल (रोज़ी) तलाश करो।
और अल्लाह को कसरत से याद करो। ताकी तुम कामयाबी पाओ।
(सौराह अल-जमुआह, आयत:9-10)
(इन्शाअल्लाह-उल-अज़ीज़)
अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त हमे नमाज़े-जुम्मे की तमाम अरकानों को खुलूसे दिल से अदा करने की तौफ़ीक़ दे।
मेरे तमाम मोमिन भाइयो-बहनो, बुज़ुर्गो-दोस्तों और माओ की सलामती अता फरमाए?
जब तक हमे ज़िन्दा रखे इस्लाम और ईमान पर ज़िन्दा राखए।
खत्म हमारा ईमान पर हो
व आखीरु दवना अनिलहम्दुलिल्लाहे रब्बिल आलमीन
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया