Click here to Install Islamic Palace Android App Now
6 Saal ke Student ne bola Allah to Teacher ne atanki samjh kar bulai police
अमेरिका में एक स्कूल में डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रस्त छह साल के एक बच्चे द्वारा कक्षा में बार-बार अल्लाह कहे जाने पर शिक्षक ने उसे आतंकवादी समझा पुलिस बुला ली. इसके बाद बच्चे के पिता ने स्कूल पर भेदभाव का आरोप लगाया है. आप को बता दें की मोहम्मद सुलेमान नाम के बच्चे के पिता के अनुसार उनका बेटा डाउन सिंड्रोम बीमारी के साथ पैदा हुआ था और वह मानसिक समस्याओं का शिकार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के पिता ने कहा कि टेक्सास के यूस्टन से लगभग 20 मील दूर पीरलैंड स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक ने उसके बेटे के लिए पुलिस को बुला लिया.
स्कूल ने अधिकारी को बताया कि मोहम्मद बोल सकता है. लेकिन इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार मोहम्मद के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका बेटा बिल्कुल भी नहीं बोलता है और उसे मानसिक समस्या है.
बच्चे के पिता ने कहा, उनका दावा है कि वह आतंकवादी है. यह बात बेवकूफी है. असल में यह भेदभाव है. पीरलैंड पुलिस ने कहा कि उसने जांच पूरी कर ली है तथा उसे आगे किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं लगती है. हालांकि, क्षेत्र के बाल सुरक्षा सेवा विभाग ने कहा कि उसकी जांच जारी है.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…