Allah Ki Raah Me Kharch Karne walo Ke Liye Farishton Ki Dua
अल्लाह कि राह में खर्च करने वालों के लिए फरिश्तों कि दुआ
मफ़हूम-ए-हदीस: रसूलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया:-
कोई दिन ऐसा नहीं जाता के जब बन्दे सुबह को उठते है तो 2 फरिश्ते आसमान से न उतारते हो, एक फरिश्ता यह कहता है के ए:-
अल्लाह! (खैरात/ ज़कात/ सदक़ा) खर्च करने वाले को इस का बदला दे,
और दूसरा फरिश्ता कहता है, ए अल्लाह! कंजूश (बकील) के माल को बर्बाद कर दे।
(बुखारी शरीफ, हदीस न० 1442)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया
[…] […]