NAMAZO OR SUNNATO PAR JINDAGI GUJARANE WALO KE LIYE KHUSH KHABARI
नमाज़ो और सुन्नतों पर जिन्दगी गुजरने वालो के लिए खुश खबरी
नमाज़ो और सुन्नतों पर अमल करने वालो के लिए कब्र में रहते और बे नमाज़ियों और गुनाहो भरे गैर शरई फैशन करने वालो के लिए आफ़ते
ही आफ़ते होगी.
चुनांचे हज़रते अल्लामा जलालुद्दीन सुयूती शाफ़ेई रहमतुल्लाहि तआला अलैहि फरमाते है हज़रते सय्यिदना उबेद बिन उमैर रदिअल्लहु
तआला अन्हु से रिवायत है.
कब्र मुर्दे से कहती है की अगर तू अपनी जिंदगी में अल्लाह अज़्ज़वजल का फार्मा बरदार था
तो आज में तुज पर रहमत करुँगी और अगर तू अपनी ज़िन्दगी में अल्लाह अज़्ज़वाज़ाल का ना फरमान था
तो में तेरे लिए अज़ाब हु में वह घर हु की जो मुज में नेक और इताअत गुज़ार हो कर दाखिल हुवा वह मुझ से खुश हो कर
निकलेगा और जो ना फरमान व गुनाहगार था. वह मुझ से तबाह हाल होकर निकलेगा
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया