Eman walo KO Nasihat
मेरे दोस्तों!
सहाबा, इकराम रज़ियल्लाहु अन्हुम के दौर में क़िला फतह नहीं हो रहा, सारे हैरान हैं क्या करे? क्या वजह है के क़िला फतह नहीं हो रहा,
सब सोच रहे के क़िला क्यों फतह नहीं हो रहा, कहने लगे हमसे मिस्वाक की सुन्नत छूट हुई है,
नतीजा ये निकला के मिस्वाक की सुन्नत छूट गयी इसलिए क़िला फतह नहीं हो रहा, सबको हुक्म दिया के मिस्वाक करो,
मेरे दोस्तों ! ज़रा हमारी सोच देखो और उनकी सोच देखो, उन्होंने किस बुनियाद पैर कैंसर v किसरा जैसे ताक़तवर हुकूमतों को तोडा,
आज हम मज़ाक उड़ा रहे हैं, के क्या लकडिया मुँह में लेकर फिरते हो अब तो मॉडर्न ज़माना है, ब्रश करना चाहिए
थोड़ा सोचो, जो हमारे प्यारे नबी ﷺ की सुन्नतों का मज़ाक उड़ाए क्या ऐसे लोगो के साथ अल्लाह की मदद आएगी?
मिस्वाक की सुन्नत छूटने पर अल्लाह की मदद हैट गयी तुमने मेरे हबीब (सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम) की सुन्नत को हल्का समझा, लिहाज़ा मदद हेट गयी,
सवाल ये है के जिस मुस्लमान में कही दूर दूर तक सुन्नत से कोई ताल्लुक ही न हो क्या उसके साथ अल्लाह की मदद होगी?
सुन्नतों के छूटने से अल्लाह हमारी हिफाज़त करे,
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया