Har Kism Ki Bandish Or Rukawat Door Karne Ka Rohani Ilaj
हर किस्म की बन्दिश और रुकावट दूर करने का रोहानी इलाज
हर किसम की बन्दिश के खात्मे के लिए
बाद नमाज़-ए-फ़जर
1 मर्तबा सौराह मुज़म्मिल,
4 कुल
3 मर्तबा और आयात अल कुर्सी
11 बार पढ़ कर पानी पर दम कर के मरीज़ को पिलायें और उस के चेहरे और सीने पर छिडकें,
(मगर पानी नीचे न गिरे) अवल और आखिर 11
11 मर्तबा दुरूद पाक पढ़ें और इस अमल को
(11) रोज़ तक मुसलसल जारी रखें.
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया