Kya Ramzan Mein Saare Jinn Qaid Kar Diye Jate Hain
अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया:-
जब रमजान की पहली रात होती है तो जिन्नो मै से सरकश शयातीन को ज़ंजीरो में क़ैद किया जाता है,
जहन्नम के दरवाज़े बंद किये जाते हैं, (महीने भर) उसका कोई दरवाज़ा नहीं खुलता और जन्नत के दरवाज़े खोल दिए जाते हैं
(महीने भर) उसका कोई दरवाज़ा बंद नहीं किया जाता,
एक निदा (आवाज़) लगाने वाला निदा (आवाज़) लगता है,
ए खैर के तालाब करने वाले आगे बढ़ और ए शर का इरादा करने वाले रुक जा, और अल्लाह कुछ लोगों को जहन्नम से आज़ाद कर देता है,
तिर्मिज़ी, इब्ने माजा, इब्ने हिबान ,हाकिम बहीक़ी (रावी अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु)
अल्लाह के रसूल ﷺ ने फ़रमाया,
ए लोगो! मुझे शबे क़दर की पहचान कराई गयी थी और में तुम्हे बतलाने के लिए आ रहा था,
मगर यहाँ दो शख्स लड़ रहे थे और उनके साथ शैतान भी था लिहाज़ा वो मुझे भुला दी गयी
(बुखारी,1992)
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया