Ramzan Ke Bad Sabse Ziyada Fazilat Konse Roze Ki Hai
रमज़ान के बाद सबसे ज़ियादा फ़ज़ीलत कौनसे रोज़े की है
रसूलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया-
सब रोज़ो में अफ़ज़ल रमज़ान के बाद मुहर्रम के रोज़े हैं
जो अल्लाह का महीना है और बाद नमाज़ फ़र्ज़ के तहज्जूद की नमाज़ है
{सही मुस्लिम , जिल्द 3, 2755}
एक साहिब रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की खिदमत में हाज़िर होकर अर्ज़ करने लगे
की रमज़ान के बाद सबसे ज़ियादा फ़ज़ीलत कौनसे रोज़ो की है
तो आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया-
अल्लाह का महीना जिसे तुम मुहर्रम कहते हो.
{सुनन इब्न माजा , जिल्द 1 , 1742 – सही}
रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से आशुरा (10 मुहर्रम) के दिन के रोज़े के बारे में पूछा
तो आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया-
ये गुज़रे हुए साल के गुनाहों का कफ्फारा है
{सही मुस्लिम, जिल्द 3, 2747)
रसुलअल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया-
की जो एक दिन रोज़ा रखे अल्लाह की राह में तो अल्लाह उसके
मुँह को 70 बरस की राह तक दोजख से दूर कर देता है
{सही मुस्लिम जिल्द 1, 2713}
Read More:
रसूल अल्लाह ﷺ लोगों में सब से ज़ियादा सखी आदमी थे
रुकू और सज़दा पुरे तौर पर अदा किया करो
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया
For More Msgs Click This Link
www.islamicpalace.in
बराये करम इस पैग़ाम को शेयर कीजिये अल्लाह आपको इसका अजर–ए–अज़ीम ज़रूर देगा
आमीन
►जज़ाकअल्लाह खैरन◄
PLEASE SHARE
[…] रमज़ान के बाद सबसे ज़ियादा फ़ज़ीलत कौनसे … […]