Bure Padosi Buri Biwi Aur Bure Bachcho Se Bachne Ki Dua
बुरे पड़ोसी बुरी बीवी और बुरे बच्चो से बचने की दुआ
अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है
की रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ये दुआ फरमाया करते थे
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ جَارِ السُّوءِ ، وَمِنْ زَوْجٍ تُشَيِّبُنِي قَبْلَ الْمَشِيبِ ، وَمِنْ وَلَدٍ يَكُونُ عَلَيَّ رِبًا
(या अल्लाह मैं तेरी पनाह माँगता हूँ बुरे पड़ोसी से,और ऐसी बीवी से जो बुढ़ापे से पहले मुझे बूढ़ा कर दे,
और ऐसी औलाद से जो मेरी मालिक बन जाए)
(अल सिलसिला स-साहिहा , 2799)
(दुआ अत-तबरानी , 1243-हसन)
इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है
Read More:
एक हज़ार नेकियां किस तरह कमा सकते हैं
हमें किस तरह मालूम होगा हमने नेकी की है
Follow Us
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अल्लाह तआला रब्बुल अज़ीम हम सब मुसलमान भाइयों को कहने, सुनने और सिर्फ पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फ़रमाये और हमारे रसूल नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सुन्नतों और उनके बताये हुए रास्ते पर हम सबको चलने की तौफीक अता फ़रमाये (आमीन)।
ISLAMIC PALACE को लाइक करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने लाइक नहीं किया तो वह इसी तरह की दीन और इस्लाम से जुड़ी हर अहम बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज Islamic Palace को ज़रूर लाइक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शेयर के ज़रिये पहुंचाए। शुक्रिया
For More Msgs Click This Link
www.islamicpalace.in
बराये करम इस पैग़ाम को शेयर कीजिये अल्लाह आपको इसका अजर–ए–अज़ीम ज़रूर देगा
आमीन
►जज़ाकअल्लाह खैरन◄
PLEASE SHARE
[…] […]